• Last Update
कोरोना वारियर्स को अटल सम्मान से नवाजा जाएगा

भारत रत्न अटल की पुण्यतिथि पर होंगे सप्ताह भर आयोजन

कोरोना वारियर्स को अटल सम्मान से नवाजा जाएगा

लखनऊ। 8 अगस्त

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पूरे सप्ताह मनाई जाएगी। इस मौके पर शहर भर में तमाम तरह के आयोजन होंगे। निबंध व भाषण प्रतियोगिता होगी। खेल कूद की प्रतियोगिता भी होगी। यह जानकारी अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन सेंटर के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

राजभवन कॉलोनी स्थित डिप्टी सीएम के आवास पर सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस हुई। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश को दिशा दी है। राजनीति को नए आयाम दिए हैं। भारत रत्न पंड़ित अटल जी की तृतीय पुण्य तिथि पर जीवनी पर नाट्य रूपांतरण का आयोजन होगा। 16 अगस्त को केजीएमयू अटल कनवेंशन सेंटर में पुण्यतिथि पर भव्य आयोजन होगा। इसमें विशेष नाटक का मंचन होगा। उनके जीवन चरित्र पर आधारित संगीत प्रस्तुति होगी। अटल कनवेंशन सेंटर में विश्व स्वर,अटल अमर संगीत प्रस्तुति होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।

  • -10 अगस्त में लखनऊ सदर में स्वास्थ्य मेले लगेगा। कोरोना वारियर्स को अटल सम्मान से नवाजा जाएगा। मडियांव बाल निकुंज विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता होगी।
  • -14 अगस्त को 1090 चौराहे से अटल चौराहे तक अटल दौड़ का आयोजन। यहियागंज गुरुद्वारे में अरदास का आयोजन भी किया जाएगा।
  • -नगर निगम डिग्री कॉलेज में 16 अगस्त को निबंध और काव्य प्रतियोगिता होगी।
  • -16 अगस्त को गोमती नगर में अनाथालय के बच्चों के साथ भोजन।

You can share this news with others

"Atlanta Kaashhyap ने दी विज्ञान को चुनौती, एलियंस आकाश में नहीं, धरती पर हैं

उत्तर रेलवे ने मनाया गया “हरियाली तीज” का उत्सव‘रजवाड़ा’ थीम पर आधारित रहा कार्यक्रम