• Last Update
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहरा कर तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को तिरंगा उपलब्ध कराकर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का शुभारम्भ किया।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों की रैली को राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर रवाना किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहरा कर तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को तिरंगा उपलब्ध कराकर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने विद्यार्थियों की एक रैली को राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री की ओर से रैली में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को उपहार भी भेंट किये गये।

ज्ञातव्य है कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

You can share this news with others

निकाली गई बाइक रैली वाद विवाद प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

अनुराग कुशवाहा की वेब सीरीज शिक्षा मंडल से करेंगे नई शुरुआत