• Last Update
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर-घर तिरंगा अभियान के समर्थन में आज रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की सभी शाखाओं में छात्र-छात्राओं ने तिरंगा मार्च निकाला।

राजधानी के छात्र-छात्राओं ने निकाला तिरंगा मार्च

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर-घर तिरंगा अभियान के समर्थन में आज रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की सभी शाखाओं में छात्र-छात्राओं ने तिरंगा मार्च निकाला। सभी छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय का उद्घोष किया। इस अवसर पर जिन घरों में तिरंगा झंडा नहीं लगा था उन घरों में छात्रों द्वारा तिरंगा वितरित किया गया।

स्कूल के संस्थापक-प्रबंधक जयपाल सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का उत्सव बड़े हर्षाेल्लास के साथ मना रहा है। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की इस आजादी के लिए अनेकों महापुरुषों ने अपना बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। हम सबको उन महापुरुषों पर गर्व है।

रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सी-ब्लॉक इंदिरा नगर की छात्राओं ने शिवाजी पार्क कलेवा में, सेक्टर 14 इंदिरा नगर के छात्रों ने सेक्टर 13 एवं सेक्टर 10 कॉलोनी में सर्वोदय नगर के छात्रों ने लिबर्टी कॉलोनी में , सेक्टर 14, सेक्टर 3 एवं सेक्टर 6 विकास नगर के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के आस-पास के क्षेत्र में, चिनहट के छात्रों द्वारा गंगा विहार कॉलोनी से एल0डी0ए0 चौकी तक, सेक्टर 16 बाल गाइड के छात्र ने सेक्टर 16 के आस पास के क्षेत्रों में चाँद गंज तथा रहीम नगर के नन्हे मुन्ने छात्रों ने आस-पास के क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली।

You can share this news with others

प्राइम वीडियो का माइंड द मल्होत्रा ​​का सीजन 2 हुआ रिलीज, लंबे वीकेंड के लिए एक मस्ट वॉट शो

गंभीर बीमार, बुजुर्ग, कमजोर इम्यूनिटी वाले बरतें खास सतर्कता