• Last Update
तिलक, मेंहदी, हल्दी रस्मों के बाद आई दुल्हन की पालकी द्वाराचार में हुआ बारातियों का स्वागत बेटियों के संरक्षण का दिया गया संदेश इससे पहले नाग पंचमी के अवसर पर हुआ यज्ञ

मनकामेश्वर में गुड़िया पर्व पर हुई गुड्डे गुड़िया की शादी

लखनऊ डालीगंज के प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ मंदिर परिसर में श्रावणी माह में नागपंचमी और गुड़िया का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह नाग देवता की पूजा की गई और दोपहर में मंदिर परिसर में गुड्डे गुड़िया का विवाह समारोह हुआ। इसके माध्यम से महंत देव्यागिरि ने बेटियों के संरक्षण का संदेश दिया।

नागपंचमी की पूजा

नागपंचमी पर मंदिर परिसर में श्रावणी सामूहिक अभिषेक किया गया। बाबा मनकामेश्वर के अभिषेक पूजन के बाद आचार्य शिवराम अवस्थी और पंडित उमाकांत शुक्ला की अगुआई में विश्व शान्ति और राष्ट्र समृद्धि के लिए यज्ञ किया गया। महंत देव्यागिरि ने संदेश दिया कि बेहतर हो कि लोग सपेरों के बच्चों की शिक्षा आदि का दायित्व उठाएं। इससे सपेरों के जीवन में सामाजिक परिवर्तन आएगा और सांप अपने वास्तविक आवासों में स्वतंत्र जीवन जी सकेंगे।

मंदिर में गूंजी शहनाइयां

गुड़िया पीटने के बजाए बेटियों के संरक्षण का संदेश देने के लिए महंत देव्यागिरि ने गुड्डे और गुड़ियों का विवाह समारोह आयोजित करवाया। उसमें वधु पक्ष में शामिल उपमा पाण्डेय, मालती शुक्ला, जयोति कश्यप, राम दुलारी, सुनीता चौहान, वंदना वर्मा, आशा, जानकी, राधा, कनक, सरिता गुप्ता, कान्ति, सुनीता अग्रहरि सहित अन्य झालरों से सजी छोटी सी पालकी में दुल्हन के रूप में गुड़िया को लेकर आईं। दूसरी ओर वर पक्ष में शामिल गीता कश्यप, ज्ञानवती, वंदना वर्मा, ऊषा का द्वाराचार किया गया। शहनाई से गूंजते मंदिर परिसर में आयोजित हुए विवाह समारोह में तिलक, हल्दी, मेंहदी की रस्में बच्चों में भी कौतूहल और जिज्ञासा का कारण बनी। मंदिर के वरिष्ठ सेवादार जगदीश गुप्ता अग्रहरि ने बताया कि महिला मंडली ने श्रावणी मेंहदी लगवाते हुए मंगल गीत भी गाए।

You can share this news with others

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मंजूरी,इस योजना अंतर्गत नगर विकास का मास्टरप्लान बनाये जाएंगे।

उत्तर प्रदेश की प्रथम 108 फुट विशाल धर्म ध्वज का हुआ लोकार्पण