विंध्या तिवारी इस समय हिंदी फिल्म मल्लाह को लेकर चर्चाओं में बनीं हुई है जिसमें वह धमाकेदार अभिनय के साथ एक्शन सीन करती सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाली हैं विंध्या तिवारी ने हाल ही में हिंदी फिल्म ' द कंवर्जन ‘ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। हिंदी फिल्म मल्लाह को लेकर वह कहती है, जिस तरह का फ़िल्म मल्लाह में जो मेरा किरदार है इस तरह का किरदार पाने के लिए अभिनेत्रियों की उम्र गुजर जाती है।
अपने किरदार को लेकर मैं काफी खुश हूँ । उस किरदार को वास्तविक जीवन में भी जीती हूँ । आपको बता दें बिंदास विंध्या तिवारी का जन्म वाराणसी में हुआ . उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न सीरियल घर एक सपना,अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो से प्राप्त और इन सीरियल में अभिनय के लिए उन्हें खूब प्रसिद्धी हासिल हुई और उन्हें इंडियन टेलीविजन अकादमी अवार्ड में स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'मर्यादा लेकिन कब तक' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था ।
इंडियन टेली अवार्ड में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। इसके साथ ही वह कई टेलीविज़न सीरियल में अहम भूमिका निभाती नजर आयी उन्होंने दो हंसों का जोड़ा, मर्यादा लेकिन कब तक, महाराणा प्रताप, दिया और बाती हम, लाल इश्क, नागिन 2 जैसे दर्जनों सीरियल में नजर आई.मुख्य धारा से सीरियल के अलावा विंध्या ने टेलीविज़न के एपिसोडिक शो यह हैं आशिकी, कोड रेड, लाल इश्क, खिचड़ी में काम किया हैं. जिसमे वह छोटे समय के लिए नजर आई थी. फिलहाल सभी को हिंदी फिल्म मल्लाह का बेसब्री से इंतजार है।
द श्री विश्वनाथ फ़िल्म बैनर तले बनने वाली फिल्म में यजुर मारवाह,पुनीत वशिष्ठ , श्रद्धा ,सपन कृष्णा जैसे कलाकार भी दमदार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे इस फ़िल्म के संगीतकार मोंटी शर्मा हैं जिन्होंने ब्लैक,देवदास,सांवरिया जैसी तमाम फिल्मों में अपना संगीत से योगदान दिया। क्रिएटिव हेड करन वर्मा,सिनेमेटोग्राफर विवेक शर्मा हैं फ़िल्म के प्रोड्यूसर धर्मेन्द्र वर्मा जिन्होंने इससे पहले दौलतागंज वेब सीरीज बनाई थी जिसे मैक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है । फ़िल्म का लेखन ,निर्देशन के चर्चित नाटककार मुकेश वर्मा का है जो समसामयिक विषयों पर नाटक मंचन के लिए जाने जाते हैं। फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी,अयोध्या, लखनऊ सहित तमाम जगहों पर हुई है।